No. 1, August 2019

Foundation Publication

‘उम्मीद जगाते शिक्षक’ का नया अंक आपको सौंपते हुए हमें खुशी है कि उम्मीद के इस सफर में कुछ और साथी शामिल हुए। इस समय इस अंक का आना जब नई शिक्षा नीति का प्रारूप हमारे सामने आ चुका है कुछ अलग ही मायने रखता है। नई शिक्षा नीति इस बात की पुरजोर वकालत करती दिखती है कि यदि विद्यालयी शिक्षा में वांछित गुणवत्तापरक शिक्षा चाहिये तो हमें शिक्षा के तंत्र इस तरह बनाने होंगे कि शिक्षक उसके केन्द्र में हों। यह नीति शिक्षकों को समाज के सबसे अहम सदस्य के रूप में और बदलाव के पथ-प्रदर्शक के रूप में देखती है।

October, 2019