Volume 1. No. 2, February 2020

Foundation Publication

हम सभी जानते हैं कि अधिकांश शासकीय स्कूलों में एक या दो शिक्षिकाएँ या शिक्षक ही पदस्थ होते हैं और वे आपस में मिलकर सभी कक्षाओं एवं सभी विषयों पर बच्चों के साथ कार्य करते हैं । कई बार ऐसी भी स्थिति आती है जिसमें एक ही शिक्षक को कुछ दिनों के लिए सभी कक्षाओं एवं विषयों पर कार्य करना होता है । ऐसी स्थितियों  में एक शिक्षक सीखने – सिखाने की तैयारी कैसे करते हैं या बच्चों के साथ कार्य करने हेतु किस प्रकार योजना बनाते हैं ;  उम्मीद जगाते शिक्षक के इस अंक की विषय वस्तु इन्हीं बिन्दुओं पर केन्द्रित है .

February, 2020
ओमपाल प्रजापति
दयाराम साहू
गीता नौटियाल