Foundation and University publication

पाठशाला के इस अंक का ‘ संवाद ‘ महामारी के इस दौर में बच्चों की पढाई – लिखाई के वैकल्पिक प्रयासों की चर्चा “ महामारी के दौर में शिक्षा , स्कूल और बच्चे “ , पर आयोजित था I संवाद में जमीनी स्तर पर इन प्रयासों में जुटे शासकीय शिक्षकों व्स रकारों के साथ मिलकर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के साथियों ने अपने अनुभव साझा किये I उन्होंने बताया कि इस दौर में बच्चों से जुड़े रहने , उनको सीखने-सिखाने से जोड़े रखने के लिए किस-किस तरह के प्रयास उनके द्वारा किये गए , कौन से प्रयास उन्हें बेहतर लगे और क्यों ? यह भी चर्चा हुई कि ऑनलाइन शिक्षण में क्या संभावनाएं हैं और इसकी क्या सीमाएं हैं ?

January, 2021
कालू राम शर्मा
यशवेन्द्र सिंह रावत
फ़ैयाज़ अहमद और शैलेन्द्र शर्मा