Foundation and University publication

उम्मीद जगाते शिक्षक के इस अंक में हमने प्रयत्न किया है कि आपको ऐसे शिक्षकों से रू-ब-रू कराया जाय जिन्होंने इन जटिलताओं का सामना सफलतापूर्वक किया है और दरअसल इन जटिलताओं को सरलीकृत कर दिया है। इन सभी वृतान्तों में एक बात स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आती है कि इन सभी शिक्षकों ने परम्परागत शिक्षक की छवि के बाहर काम किया है। ये सारे काम साधारण से प्रतीत होते हैं लेकिन यदि इनको गहराई से देखा जाय तो शिक्षा में योगदान के रूप में इनका असर व्यापक है।

October, 2018